जुमे के खुतबे में उर्दू अशआर पढ़ना
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬जुमे का खुतवा सिर्फ अरबी जबान में पढना सुन्नत है I किसी और जबान में खिलाफे सुन्न्त । उर्दू अशआर अगर पढ़ना हो तो वह अज़ाने खुतवा से पहले पढ लिये जायें I दूसरी अज़ान के बाद जो खुतबा पढ़ा जाता है यह अरबी के अलावा और किसी जबान में पढना सुन्नत के खिलाफ है I
(फतावा रज़विया ,जिल्द 3, सफहा 751)
No comments:
Post a Comment