तकबीर खड़े होकर सुनना
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
जब तकबीर कहने वाला 'हय्या अलस्सलाह' और 'हय्या अललफलाह' कहे इमाम और मुकतदी जो वहाँ मौजूद है उनको उसी वक़्त खड़ा होना चाहिए । मगर कुछ जगह शुरू तकबीर से खडे होने का रिवाज़ पड़ गया है और वह लोग इस रिवाज पर इतने अड़ जाते हैं कि हदीसों और फिक्ही किताबो की परवाह नही करते और मनमानी ज़िद और हठधर्मी से काम लेते हैं ।
फतावा आलमगीरी जो बादशाह औरंगज़ेब आलमगीर रहमतुल्लाहि तआला अलैंह के हुक्म से तकरीबन साढे तीन सौ साल पहले उस दौर के तकरीबन सभी बड़े बड़े उलमा ने मशवरे के साथ लिखी उसमें है:
' जिस वक़्त हय्या अललफलाह कहे तब इमाम और मुक़तदियों को खडा होना चाहिए।
(फतावा आलमगीरी जिल्द 1 सफहा 58)
No comments:
Post a Comment