क्या औरत के बीस बच्चे हो जाए तो उसका निकाह टूट जाता है?
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬औरत के बीस बच्चे हो जाए तो उसका निकाह टूट जाता है यह एक आमियाना और खालिस जाहिलाना ख्याल है । सही बात यह है कि बच्चे बीस हो जाए या इससे भी ज्यादा उसके निकाह पर कोई फर्क नहीं पड़ता और पहला निकाह बाकी रहता है । दोबारा निकाह की कोई ज़रूरत नहीं है ।
(गलत फहमियां और उनकी इस्लाह, पेज 80)
No comments:
Post a Comment