Saturday

सज्दे में पैर की उंगलियों का पेट ज़मीन पर न लगाना

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬

इस मसअले से काफी लोग गाफिल है और पैर की उंगलियों के सिर्फ सिरे ज़मीन से लग जाने को सज्दा समझते हैं और कुछ का तो  सिर्फ अंगूठे का सिरा ही जमीन से लगता है और बाकी उंगलियां ज़मीन को छूती भी नहीं इस सूरत में न सज्दा होता है न नमाज़

सज्दे में पैर की उगलियों के सिर्फ सिरे नही बल्कि उगलियों पर जोर दे कर किब्ले की तरफ उंगलियों का पेट जमीन से लगाना चाहिए ।

(फतावा रज़विया शरीफ जिल्द 1 सफहा 556 पर है )


मसअला◆सज्दे में दोनों पाँव की दसों उंगलियों के  पेट ज़मीन पर लगाना सुन्नत है, और हर पाँव की तीन तीन उंगलियों के पेट ज़मीन पर लगाना वाजिब और दसों का किब्ला रू होना सुन्नत 

(फतावा रज़विया शरीफ जिल्द 1 सफहा 565)

No comments:

Post a Comment