Saturday

कुछ तारीखों को शादी ब्याह के लिए मनहूस जानना

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
बाज लोग कुछ तारीखों में शादी ब्याह और खुशी का काम करने को मना करते हैं और खुद भी नहीं करते मसलन 3,13,23 और 8, 18, 28 इन तारीख को  शादी व खुशी के लिए बुरा जाना जाता है हालांकि ये सब बेकार बातें हैं और काफिरों और गैर मुस्लिमों की सी वहमपरस्तीयां हैं। इस्लाम में ऐसा कुछ नहीं है।

   निकाह शादी हर दिन और हर तारीख में जायज़ है माहे मोहर्रम में निकाह को बुरा जानना राफ़ज़ियो ,शीओ का तरीका है जो बाज़ जगह अहले सुन्नत में भी फैल गया है

मुसलमानों! इस्लाम को अपनाओ और सच्चे पक्के मुसलमान बनो, वहमपरसतियाँ छोड़ो खुदा व रसूल की पैरवी करो, मोहर्रम और सफर (चेहलम) को बुरा मत जानो।
( ग़लत फ़हमियां और उनकी इस्लाह, पेज 106)

No comments:

Post a Comment