पीर से पर्दा
⏬⏬⏬⏬⏬यह बात काफी मशहूर है कि पीर से पर्दा नहीं है हालाँकि असलियत यह है कि पर्दे के मामले में पीरों आलिमों इमामों का अलाहिदा से कोई हुक्म नहीं ।
↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔↔
सय्यिदी आलाहज़रत रदियल्लाहु तआला अन्हु फरमाते हैं
⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵⤵
पर्दे के मामले में पीर व ग़ैरे पीर हर अजनबी का हुक्म यकसां है जवान औरत को चेहरा खोलकर भी सामने आना मना और बुढ़िया के लिए जिससे एहतिमाल फितना न हो मुज़ाइका (हरज) नहीं ।
(फतावा रज़विया , जिल्द 10 ,सफहा 102)
No comments:
Post a Comment