नमाज़ में लंगोट बाँधने का मसअला
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬कुछ लोग समझते हैं कि पाजामा या तहबन्द के अन्दर लंगोट बाँध कर नमाज पढ़ने से नमाज़ नहीं होती । हालॉकि यह उन की गलतफहमी है । लंगोट बाँध कर नमाज़ पढने से नमाज़ में कोई कमी नहीं आती । अलबत्ता यह ध्यान रखें कि वह इतना कसा हुआ और टाइट न हो कि नमाज़ में रुकूअ और सज्दे और बैठने में दिक्कत हो ।
(फतावा फैज़ुर्रसूल, जिल्द 1, सफा 252, इरफाने शरीअत ,सफहा 4 )
No comments:
Post a Comment