Thursday

क्या कब्र पर तख्ते रखने में मर्द व औरत में फर्क है?

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
कुछ लोग पूछते हैं कि मय्यत को कब्र में रखने के बाद अगर मर्द हो तो तख़्ते लगाना किधर से शुरू करना चाहिए सिरहाने या पाइंती से और औरत के लिए किधर से मसअला यह है कि मर्द हो या औरत तख़्ते सिरहाने से लगाना शुरू करें और दोनों में फर्क समझना गलती है।
(फतावा मुस्तफविया स.271 मतबूआ रज़ा एकेडमी मम्बई)
यानी दोनों के तख्ते सिरहाने से शुरू किये जायें।
(गलत फहमियां और उनकी इस्लाह,पेज 187)

No comments:

Post a Comment