Tuesday

परिन्दों की बीट (पाखाने) का मसअला

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬

जो परिन्दे ऊचे नहीं उडते जमीन पर रहते है जैसे मुर्ग़ी और बतख उनकी बीट या पाखाना इन्सान के पाखाने और पेशाब की तरह नजासते गलीजा यानी सख्त किस्म की नापाकी है I और जो परिन्दे ऊपर उडते हैं उनमें जो हलाल हैं उनकी की बीट पाक है जैसे कबूतर फाख्ता मुर्गाबी मैना घरेलू चिडिया गुलगुचिया वगेरा । जो परिन्दे हराम हैं जैसे कौआ चील शिकरा बाज़ उनकी बीट नजासते खफीफा (हल्की नापाकी) है । उसका वही हुक्म है जो हलाल जानवरो के पेशाब का है। 


No comments:

Post a Comment