Friday

कुत्ते का बदन या कपड़े से छू जाने का मसअला

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬

कुछ लोग समझते हैं कि कुत्ते का जिस्म अगर इन्सान के जिस्म या कपडे से लग जाये तो वह नापाक हो जाता है । यह उनकी गलतफहमी है ।कुत्ते का सिर्फ छू  जाना नापाकी नहीं लाता, हाँ अगर कुत्ते के जिस्म पर कोई नापाकी लगी हो और आप जानते हैं कि वह नापाक चीज है और वह उसके जिस्म से आपके लग गई तो जहाँ लगी वह जगह नापाक है ।यूही कुत्ते का पसीना और उसके मुँह की राल और थूक भी नापाक हैं । ये चीजें जहाँ लगेगी उसे भी नापाक कर देंगी । और ऐसी कोई सूरत न हो तो सिर्फ छू  जाना और बदन से लग जाना नापाकी के लिए काफी नहीं है और इस तरह सिर्फ छू जाने से कपड़ा और बदन नापाक नहीं होगा । 


अलबत्ता कुत्ता पालना इस्लाम में मना है । हाँ अगर शिकार या हिफाजत के लिए वाकई जरूरत हो,शौकिया और बगैर खास जरूरत के न हो तो इजाज़त है । तफ़सील के लिए  देखिये फतावा रज़विया जिल्द 10 किस्त 1 सफा 



No comments:

Post a Comment