Tuesday

हैज़ व निफास वाली औरतों को मनहूस समझना

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬

जच्चा पन और माहवारी मे औरतों के साथ खाने पीने और उनका झूठा खाने में हरज नही । हिन्दुस्तान में जो बाज़ जगह उनके बरतन अलग कर दिये जाते हैं। उनके साथ खाने पीने को बुरा जाना जाता है या बरतनों को नापाक ख्याल किया जाता हैं यह हिन्दुओ की रस्मे है।ऐसी बेहूदा रस्मों से बचना ज़रूरी है। अलबत्ता इस हालत में मर्द का अपनी बीबी से हमबिस्तरी करना हराम है।


No comments:

Post a Comment