क्या नापाक रहने से रोज़ा टूट जाता है?
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬अगर कोई शख्स रोज़ा रखकर दिन में नापाक रहें और इस नापाकी की वजह से उसकी नमाज़ छुटती है तो उसके ऊपर नमाज़ छोड़ने का गुनाहे अज़ीम होगा क्योंकि फ़र्ज़ नमाज़ छोड़ना इस्लाम में बड़ा गुनाह और जहन्नम का रास्ता है ।
लेकिन इस नापाकी का उसके रोज़े पर कोई असर नहीं पड़ेगा यानी रोज़ा हो जायेगा । यह ख्याल रखना की नापाकी की हालत में रोज़ा नहीं होगा गलतफहमी है । पाक रहना नमाज़ के लिए शर्त है और रोज़े के लिए नहीं चाहे दिन भर नापाक रहे तब भी रोज़ा बाकी रहेगा लेकिन यह नापाक रहना मोमिन की शान नहीं क्योंकि इस तरह नमाजें कज़ा होंगी ।
अहदीसे करीमा की रोशनी में इस मसअले की तहक़ीक़ व तफ़सील जिसे देखना हो वह फतावा रज़विया , जिल्द न• 4, सफहा 615 को देखें ।
(गलत फहमियां और उनकी इस्लाह, पेज 72)
No comments:
Post a Comment