नमाज़ में अत्तहियात वगैरा से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬नमाज में अलहम्दु शरीफ से पहले बिस्मिल्लाह पढना सुन्नत है और उस के बाद जब कोई सूरत शुरू करे तब भी बिस्मिल्लाह पढ़ना मुस्तहब है। उस के अलावा रुक सजदे,कादा वगैरा में बिस्मिल्लाह पढ़ने की इजाजत नहीं। अत्तहियात से पहले या दुआये कुनूत या दुरूद शरीफ और
उस के बाद की दुआ से पहले बिस्मिल्लाह पढ़ना मना है। क्योंकि बिस्मिल्लाह कुरआन की आयत है और नमाज में कियाम की हालत में अलहम्दु शरीफ और उसके बाद किरअत कुरआन मशरुअ है उसके अलावा किरअत मम्नूअ
है। (फतावा रजविया जदीद जि.6,स.350)
(गलत फहमियां और उनकी इस्लाह,पेज 191)
Ye kitaab mujhe Hindi
ReplyDeleteMe mujhe Puri chahiye